: बंदगांव के कारिका गांव में अवैध जुआ बंद कराने आई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला
आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त क्लच वायर बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त क्लच वायर, घटनास्थल पर मृतक के शव के पास पड़े साड़ी और ब्लाउज, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक और 3200 रुपये बरामद किए हैं. जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि 7 मई को पोटका के मेघासाई में एक शव बरामद किया गया था. मृतक की पहचान मोहन गद्दी के रूप में की गई थी. जांच में पुलिस मोहन की प्रेमिका विभा देवी, उसके पति मिंटू साव और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मोहन और विभा के बीच अवैध संबंध की जानकारी मिंटू को हो गई थी जिस कारण उसने मोहन की हत्या करवा दी. इसे भी पढ़ें : बंद">https://lagatar.in/nandini-can-see-with-closed-eyes-name-entered-in-india-book-of-records/">बंदआंखों से देख सकती है नंदिनी !, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज
शराब पिलाने के बहाने पोटका ले जाकर की हत्या
ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया घटना के बाद डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मिंटू ने पुलिस को बताया कि आठ माह से पत्नी विभा और मोहन के बीच अवैध संबंध चल रहा था. जानकारी मिलने पर विभा को मोहन से मिलने के लिए मना किया था. बावजूद इसके मोहन ने विभा से मिलना बंद नहीं किया. इसके बाद उसने छह माह पूर्व ही अपने साथी किर्तीवास को 70 हजार में मोहन की हत्या की सुपारी दी और 20 हजार रुपये तत्काल दिए. इस बीच तीन बार मोहन की हत्या का भी प्रयास किया पर कामयाब नहीं हो पाए. 6 जून की रात उसे शराब पिलाने के बहाने पोटका लेकर गए जहां उसकी हत्या कर शव को वहीं छोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-jsca-inter-institutional-league-match-from-sunday-in-chaibasa/">चाईबासा: जेएससीए अंतर संस्थानिक लीग मैच रविवार से चाईबासा में