Ranchi: राजधानी में इस बार दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन नहीं किया जा रहा है. लेकिन इस बार सड़क पर भीड़ ना होने के कारण रूट में कोई परिवर्तन नहीं किया गया. साथ ही दिन के समय में ट्रैफिक जाम को देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी दो की जगह एक शिफ्ट कर दी गई है. यह व्यवस्था विसर्जन तक रहेगी.
ट्रैफिक एसपी ने जारी किया आदेश
इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग द्वारा जारी कर दिया गया है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि इस वर्ष ट्रैफिक रूट में बदलाव नहीं किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रूट डायवर्ट करने की भी आवश्यक्ता दिखायी नहीं दे रही है. हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि नवमी के दिन भीड़-भाड़ वाले पंडालों में स्थिति को देखते हुए संबंधित रूट में बदलाव किये जा सकते हैं.
पंडालों के आस-पास दुकान लगाने की रहेगी मनाही
ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि मेला लगाने की साफ मनाही है. इसके बावजूद पंडालों के आसपास लगाये गये ठेले- खोमचों को हटाए जायेगा. उन्होंने साफ कहा कि निर्देशों को पालन नहीं करने पर ठेले खोमचे जब्त किए जा सकता है.