Ranchi: सोशल मीडिया पर लड़कियों की हो रही वर्चुअली नीलामी का मामला सामने आया है. लड़कियों के शारीरिक बनावट पर कॉमेंट्स भी हो रहे. यह मामला 13 मई की है. जब इंडिया के ‘लिबरल डॉग लाइव नाम के एक यूट्यूब चैनल से एक वीडियो लाइव स्ट्रीम हुआ. स्क्रीन पर एक-एक करके कई सारी पाकिस्तानी लड़कियों की तस्वीरें और वीडियो आ रहे थे. ये वो फोटो और वीडियो थे, जिन्हें पाकिस्तान की लड़कियों ने ईद के मौके पर अपलोड की थी. वीडियो के बैकग्राउंड से दो लड़कों की आवाज़ आ रही थी, जो आपस में बात कर रहे थे. दोनों लड़के इन लड़कियों की शारीरिक बनावट पर कमेंट कर रहे थे, और इस हिसाब से उन लड़कियों को रेटिंग दे रहे थे. फिर इन्हें वर्चुअली नीलाम कर रहे थे.हालांकि अब ये वीडियो यूट्यूब पर आपको नहीं मिलेगा, इसे हटा लिया गया है. इसको लेकर रोहिणी सिंह ने झारखंड के सीएम को टैग कर आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें- आठ साइबर अपराधी देवघर पुलिस के हत्थे चढ़े, 15 मोबाइल, 1 एटीएम और 1 बाइक बरामद
लिबरल डॉग लाइव’ चैनल के हैं करीब 14900 हजार सब्सक्राइबर
इस लाइव स्ट्रीम का सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध भी किया है. जब इसका बहुत विरोध हुआ, तो इस वीडियो को यूट्यूब से हटा दिया गया. लेकिन जब इसे पोस्ट किया गया था, तब वीडियो के टाइटल में ‘केशू X’ नाम के यूज़र का नाम भी लिखा था. ट्विटर पर जिन लोगों ने विरोध किया था, उनमें से भी कई सारे यूज़र्स ने यूज़र आईडी @Keshu__10 को मेंशन किया था. हालांकि अब ये ट्विटर अकाउंट एग्जिस्ट नहीं करता है. लिबरल डॉग लाइव’ चैनल को खंगाला, तो पता चला कि इसके करीब 14900 हज़ार सब्सक्राइबर हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची एयरपोर्ट पर कल से स्टाफ के लिए शुरू होगा वर्क प्लेस कोविड वैक्सीनेशन सेंटर
अंकित कुमार झा और रितेश कुमार झा मिलकर चलाते है चैनल
चैनल अभी भी मौजूद है, हालांकि पाकिस्तानी लड़कियों वाला वीडियो अब इसमें उपलब्ध नहीं है. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने जानकारी दी कि इस चैनल को झारखंड के साहिबगंज में रहने वाले अंकित कुमार झा और रितेश कुमार झा मिलकर चलाते हैं. तो किसी ने कहा है रितेश कुमार झा बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले है. इसके बाद पत्रकार रोहिणी सिंह ने झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को टैग कर ट्वीट किया और मामले की शिकायत की. इस पर हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस को टैग करके लिखा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.