Jamtara: साइबर पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बेना फाटक के पास छापेमारी कर इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 9 मोबाइल, 19 सिम कार्ड और 3 एटीएम बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में तीन जामताड़ा जिला और तीन देवघर जिला के साइबर अपराधी हैं. आपको बता दें कि जिले की साइबर पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा है कि आए दिन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी क्रम में आज पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े 6 शातिर अपराधी
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि यह सभी अपराधी बैंक अधिकारी बनकर विभिन्न लोगों को फोन कर रहे थे. और उनसे एटीएम का पिन पूछ कर ठगी का काम कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसमें 6 साइबर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. उल्लेखनीय है कि जामताड़ा साइबर पुलिस द्वारा इन दिनों साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. जिसका परिणाम है कि आए दिन साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं.