Kolkata : देश में जारी कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी ने आज प्रभावित 10 राज्यों में 54 जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. बता दें कि इसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं. मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगा
सभी मुख्यमंत्री सिर्फ चुपचाप बैठे रहे
ये. ममता बनर्जी ने कहा कि मीटिंग में दस राज्यों के सीएम मौजूद थे, जब बतौर सीएम मैं वहां पर थीं तो हमने डीएम को वहां शामिल नहीं होने दिया. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि सिर्फ भाजपा के कुछ सीएम और पीएम मोदी ने अपनी बात रखी, हमको बोलने नहीं दिया गया. सभी मुख्यमंत्री सिर्फ चुपचाप बैठे रहे, किसी ने कुछ नहीं कहा. कहा कि हमें वैक्सीन की डिमांड रखनी थी, लेकिन बोलने ही नहीं दिया गया.
इसे भी पढ़े : कोरोना : 10 राज्यों के 54 DM के साथ मीटिंग की पीएम मोदी ने,कहा, हमें गावों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है
हम तीन करोड़ वैक्सीन की मांग रखने वाले थे
ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी बोले, कोरोना कम हो रहा है, लेकिन पहले भी ऐसा ही कहा गया था. हम तीन करोड़ वैक्सीन की मांग रखने वाले थे, लेकिन कुछ कहने नहीं दिया गया. कहा कि इस माह 24 लाख वैक्सीन मिलनी थीं, लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिली है.
इसे भी पढ़े : नारदा स्टिंग केस : CBI की याचिका में TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी का नाम भी शामिल!
केंद्र सरकार ने संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाया है
ममता ने कहा कि हमें रेमडेसिविर भी नहीं दी गयी. जब कोरोना केस बढ़े तो बंगाल में केंद्रीय टीम भेज दी गयी. लेकिन गंगा में शव मिले हैं तो वहां नहीं टीम भेजी गयी. देश इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहा है, लेकिन पीएम कैजुअल अप्रोच अपना रहे हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाया है.
ऑक्सीजन, दवाई, वैक्सीन कुछ भी उपलब्ध नहीं है. अगर केंद्र के फॉर्मूले पर चले तो इनके लिए दस साल इंतज़ार करना होगा. बंगाल में टीकाकरण की स्पीड इसलिए धीमी है, क्योंकि वैक्सीन नहीं मिल रही हैं, हमने 60 करोड़ रुपये की वैक्सीन निजी स्तर पर खरीदीं हैं.
हमें गांवों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है
जान लें कि पीएम ने मीटिंग में जिलाधिकारियों से कहा कि हमें गांवों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. पीएम मोदी ने इन जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी से ग्रामीणों का मन बदलता है. लोगों के अंदर साहस आ जाता है. यही वजह है कि कोरोना संकट के दौरान जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है.
Leave a Reply