Search

कोरोना : 10 राज्यों के 54 DM के साथ मीटिंग की पीएम मोदी ने,कहा, हमें गावों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है

मीटिंग में पश्चिम बंगाल के साथ उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी भी थे. ममता बनर्जी भी हुईं शामिल

 
NewDelhi : पीएम मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रभावित 10 राज्यों में 54 जिलों के डीएम के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की. इस अवसर पर पीएम ने कहा कि हमें गांवों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. बता दें कि  इससे पहले 18 मई को पीएम मोदी ने 9 राज्यों में 46 जिलाधिकारियों से बात की थी.   इस मीटिंग में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे.   

आज पीएम मोदी ने इन जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों पर चर्चा की. खबर है कि पहली बार इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं.

जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है

पीएम मोदी ने कहा कि महामारी जैसी आपदा के सामने सबसे ज्यादा अहमियत हमारी संवेदनशीलता और हमारे हौसले की ही होती है.  पीएम मोदी ने जिला अधिकारियों से कहा कि इसी भावना से आपको जन जन तक पहुंचकर, जैसे काम आप कर रहे हैं उसे और अधिक ताकत और अधिक पैमाने पर करतेरहना है.  कहा कि हमें गावों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.  पीएम मोदी ने कहा कि प्रशासन की मौजूदगी से ग्रामीणों का मन बदलता है.  लोगों के अंदर साहस आ जाता है.  यही वजह है कि कोरोना संकट के दौरान जिला अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है.

कोरोना वायरस लगातार रूप बदलता है

पीएम मोदी ने कहा कि एक्टिव केस की संख्या कम होने के बाद भी टेस्टिंग और अन्य गाइडलाइन्स का पालन करना ज़रूरी है.   कहा कि अब वैक्सीन सप्लाई की जानकारी एडवांस मिल रही है, इससे टीकाकरण के अभियान में कुछ आसानी होगी. पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस लगातार रूप बदलता है, ऐसे में हमें इससे निपटने के तरीकों को बदलना होगा.

इसे भी पढ़ें : डीआरडीओ">https://lagatar.in/drdos-corona-drug-2-dgs-connection-to-patanjali/67049/">डीआरडीओ

की कोरोना दवा 2-DG का पतंजलि से कनेक्शन, बिना पर्याप्त ट्रायल के मंजूरी पर सवाल उठे

पश्चिम बंगाल में 9 जिलों के डीएम शामिल हुए

जानकारी के अनुसार मीटिंग में पश्चिम बंगाल के साथ  उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, केरल और हरियाणा के जिलाधिकारी भी शामिल थे. साथ ही इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल में 9 जिलों के डीएम शामिल हुए .  इनमें उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम बर्दवान, नादिया, बीरभूम और कोलकाता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : वैज्ञानिकों">https://lagatar.in/scientists-warn-if-covid-vaccination-not-intensified-third-wave-will-come/67021/">वैज्ञानिकों

ने चेताया, कोविड वैक्सीनेशन तेज नहीं किया गया, तो छह-आठ महीने में आयेगी तीसरी लहर

आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है

  पीएम मोदी ने जिला कलेक्टरों को फील्ड कमांडर बताते हुए कहा था कि कोरोना के खिलाफ इस युद्ध में आप सब लोग एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका में है.  कहा था कि हमारे देश में जितने जिले हैं, उतनी ही अलग-अलग चुनौतियां हैं.  एक तरह से हर जिले की अपनी अलग चुनौतियां हैं.  आप अपने जिले की चुनौतियों को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं.  इसलिए जब आपका जिला जीतता है, तो देश जीतता है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp