Tantnagar (Ganesh Bari) : सदर प्रखंड अतंर्गत गालूडीह के टोटरोगुटू टोला के थल सेना (आर्मी जवान) सिदिउ बाडरा का सेवानिवृत्त के बाद गांव पहुंचने पर पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. उनके स्वागत में ग्रामीणों ने नृत्यगान किया है. बाडरा 21 बिहार रेजिमेंट के जवान थे. वह अरूणाचल प्रदेश से 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त होकर गांव (गालूडीह के टोटरोगुटू टोला) पहुंचे. बाडरा का 1993 में 21 बिहार रेजिमेंट में सिपाही के पद पर बहाली हुआ था. उस दौरान बाडरा जम्मू कश्मीर, अंडमान निकोबार सहित देश के विभिन्न राज्यों में रह कर सेवा दे चुके थे. 1996 में पकिस्तान के साथ करगिल युद्ध में बाडरा अप्रत्यक्ष रूप से शामिल रहे थे. स्वागत करने वालों में मोहन बिरूली, विश्वबंर लमाये, शक्ति कुमार पुर्ति, मोहन सावैंया आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प