Chaibasa (Sukesh kumar) : कोल्हान भूमि बचाओ समिति के सदस्यों ने अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के अध्यक्ष सह विधायक लोबिन हेम्ब्रम से चाईबासा के सर्किट हाउस में मुलाकात की. सदस्यों ने विधायक से चाईबासा में सीएनटी जमीन पर गैर आदिवासियों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की लिखित शिकायत की. समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने अध्यक्ष लोबिन हेम्ब्रम से कहा कि चाईबासा के टुंगरी में चार आदिवासी ग्रामीणों की कुल आठ एकड़ जमीन पर एक गैर आदिवासी बनवारी लाल नेवटिया का अवैध कब्जा है.
इसे भी पढ़ें : …तो आकलन परीक्षा से वंचित रह जाएंगे 20% सहायक अध्यापक
विनोद सावैंया ने कहा कि इस मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने में मदद करें. इसके अलावा दुम्बीसाई, डिलियामार्चा, खप्परसाई, सुफलसाई, मतकमहातु, नीमडीह इलाके में भी सैकड़ों एकड़ सीएनटी जमीन पर गैर आदिवासियों का अवैध कब्जा है. भ्रष्ट अधिकारियों की मदद मिलने के कारण इन कब्जेदारों के खिलाफ शिकायत के बावजूद एक्शन नहीं लिया जा रहा है. विनोद कुमार सावैयां ने कुजू डैम से होने वाले विस्थापन की समस्या भी उठायी. उन्होंने कहा कि विस्थापन से आदिवासियों के पूजा स्थल तथा जाहेरथान भी उजड़ जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभारी और एसआई दीपक सस्पेंड
लोबिन हेम्ब्रम ने शिकायत सुनने के बाद मामले को देख लेने का आश्वासन दिया. साथ ही अवैध कब्जे वाले स्थल का निरीक्षण करने की भी बात कही. इसके पूर्व भूमि बचाओ समिति के सदस्यों ने टाटा कॉलेज परिसर में स्व. पूर्णचंद्र बिरुवा की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर डिबर देवगम, भगवान देवगम, चाहत देवगम, प्रकाश देवगम, रामेश्वर बिरुआ आदि मौजूद थे.