Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में अध्ययनरत एलएलबी पांचवें और छठे सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. इसे लेकर पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों में खुशी है, तो छठे सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि को लेकर विद्यार्थियों ने विरोध जताया है. इस संबंध में उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय को ज्ञापन भी सौंपा है.
इसे भी पढ़ें : देश भर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी, सेना ने फुलड्रेस रिहर्सल की, ध्रुव हेलिकॉप्टर से तिरंगे पर पुष्प वर्षा की गयी
पांचवें सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी सत्र 2020-23 के हैं. परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने पर उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय और अपने कॉलेज के प्राचार्य के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि कॉलेज के प्राचार्य ने उनकी बात विश्वविद्यालय तक पहुंचायी और पांचलें सेमेस्टर की परीक्षा जल्दी के उद्देश्य से परीक्षा कार्यक्र्मों की घोषणा कर दी गयी. यह परीक्षा आगामी 25 अगस्त से आरंभ हो रही है. छात्रों ने कहा है कि वे सभी परीक्षा देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्हें अपने जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं से किसी भी तरह की कोई आपत्ति नहीं है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एलबीएसएम कॉलेज करनडीह के लासो किस्कू ने जीता गोल्ड
दूसरी ओर छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी सिलेबस पूरा नहीं होने के कारण परीक्षा तिथि में बदलाव की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है. ये सभी सत्र 2019-22 विद्यार्थी हैं. उन्होंने कहा है कि बिना सिलेबस खत्म किये ही परीक्षा ली जा रही है. कॉलेज के विद्यार्थी अमर कुमार तिवारी ने बताया कि आनन-फानन में कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा 24 अगस्त से परीक्षा लिए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. जबकि कैलेंडर के मुताबिक सितंबर के दूसरे सप्ताह से परीक्षा ली जानी है. सिलेबस भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है, इसीलिए सभी विद्यार्थियों ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया है.
Leave a Reply