Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : सेल गुवा क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के निर्देशानुसार हर जगह बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा को स्थापित की गई. सेल गुवा के साइजस्क्रीन, मोटर वाइंडिंग सेक्शन, सिविल ऑफिस, स्टोर, खदान क्षेत्र, जीरो पॉइंट में आयोजित पूजा में श्रमिकों में काफी उत्साह देखा गया.
इसे भी पढ़ें : कटिहार : जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली
दूसरी ओर महिला समिति द्वारा आशाएं हस्तकरघा केंद्र में महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर की अगुवाई में महिलाएं एकजुट हो भगवान विश्वकर्मा की पूजा की. इस अवसर पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर द्वारा जनकल्याण के लिए ईश्वर से कामना की गयी. पूजा की व्यवस्था में लौह नगरी गुवा की विद्युत व्यवस्था सजावट एवं रूप सज्जा देखने योग्य थी. क्षेत्र के विभिन्न जगहों के पूजा का निरीक्षण मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के द्वारा की गई.