Search

खूंटी : सड़क किनारे सहायक पुलिस कर्मी का शव पड़ा मिला, जांच में जुटी पुलिस

Khunti : जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के छाता नदी के पास सड़क किनारे सहायक पुलिस कर्मी का शव पड़ा मिला है. मृतक की पहचान बरकुली पतरा टोली निवासी सहायक पुलिस कर्मी अंशु ओस्कर हेंब्रम के रूप में हुई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच में जुटी हुई है. बता दें कि अंशु खूंटी जिला बल में सहायक पुलिस था. वह तोरपा इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह की सरकारी गाड़ी चलाता था. (पढ़ें, कटिहार">https://lagatar.in/katihar-firing-over-land-elder-brother-shot-younger-brother/">कटिहार

: जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी, बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली)

सड़क दुर्घटना में मौत होने की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि शनिवार देर रात ड्यूटी के बाद जब अंशु अपने घर बरकुली पतरा टोली लौट रहे थे, तभी छाता नदी के पास वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना देर रात होने के कारण इसकी जानकारी किसी को नहीं मिली. दूसरे दिन रविवार को राहगीरों की नजर सड़क किनारे शव पर पड़ी, तब उन्होंने पुलिस को जानाकरी दी. इसे भी पढ़ें : कांगो">https://lagatar.in/congo-17-people-killed-in-landslide-after-torrential-rains/">कांगो

: मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन से 17 लोगों की मौत, कई घर जमींदोज, रेस्क्यू जारी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp