Shailesh Singh
Kiriburu : गंगदा पंचायत के गंगदा गांव में आज शुक्रवार को ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गयी. मुंडा बिरसा सुरीन और मुखिया राजू सांडिल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में योजनाओं का चयन सर्व सम्मति के साथ किया गया. यहां ग्रामीणों ने गंगदा व घाटकुडी गांव को विभाजित करने वाली जुमलेइकिर नाला पर दो स्पैन की पुलिया बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. साथ ही जुमलेइकिर नाला से गंगदा देशाऊली तक, गंगदा के चांपिया टोला निवासी कपरा चांपिया के घर चौक से पातर केराई घर होते मुंडा टोला के जोंको तुमुई घर तक, जोंको के घर से उंतु तुमुई घर तक, बकरागुटू टोला से गोप टोला तक और कारोगुटू टोला से कारो नदी तक पीपीसी सड़क बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली. वहीं ग्राम सभा में लांगो चांपिया की जमीन पर सांस्कृतिक भवन का निर्माण, मुंडा की जमीन पर मुंडा भवन, देशाऊली स्थल की बाउंड्री, बकरागुटू स्कूल की बाउंड्री, तितिगडा़ सरकारी तालाब से पीडब्ल्यूडी सड़क तक पक्की नाली का निर्माण सहित अनेक योजनाओं को ग्राम सभा में स्वीकृति दी गयी. ग्राम सभा ने तमाम योजनाओं को जल्द धरातल पर उतारने की मांग जिला प्रशासन से की है.