Chaibasa (Sukesh Kumar) : गोईलकेरा थानान्तर्गत वनग्राम मेरालगड़ा के आसपास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये सात किलो का एक आईईडी बम गुरुवार को अभियान के दौरान बरामद किया गया. जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. पश्चिम सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है. मालूम हो कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है.
इसे भी पढ़ें : बिहार : पूर्णिया में रिश्ता शर्मसार, दो साल की बच्ची से नाबालिग चाचा ने किया रेप
इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209, 203, 205 झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 134, 26, 190, 11 की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. 10 अक्टूबर से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 15 सिम व 4 एटीएम कार्ड बरामद
कोल विद्रोह महिलाओं पर गलत निगाह डालने के कारण हुई थी : सिंकू
Chaibasa (Sukesh kumar) : आदित्यपुर के हातिया डीह में जियाड़ा द्वारा झारखंड के खूंटकट्टी सामुदायिक जमीन का अधिग्रहण बिना ग्राम प्रधान और ग्रामसभा के सहमति से करने का आपत्ति करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई ग्रेट कोल विद्रोह की इतिहास का पुनरावृति करने जैसा है. यह प्रतिक्रिया झारखंड पुनरूत्थान अभियान के मुख्य संयोजक सन्नी सिंकु ने एक बैठक में दी है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 15 सिम व 4 एटीएम कार्ड बरामद
उन्होंने कहा कि ग्रेट कोल विद्रोह न सिर्फ झारखंड के जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए हुई थी. बल्कि बंदगांव के सिंगराई मानकी और सुर्गा मुंडा की मां, बहन, पत्नी पर अंग्रेज ठेकेदार द्वारा गलत निगाह डालने के कारण भी हुआ था. हातियडीह का घटनाक्रम खूंटकट्टी सामुदायिक जमीन को ग्रामसभा से बिना सहमति लिए भूमि अधिग्रहण करने के साथ ही कहीं न कहीं किसी निर्माणाधीन कंपनी के गार्ड द्वारा ग्रामीण महिला को छेड़खानी करने का मामला भी शामिल है. जिसके कारण कहीं न कहीं झारखंड के आदिवासी मूलवासियों को अपने मां, बहन, बेटी की इज्जत बचाने के लिए हिंसा करने के लिए उत्प्रेरित किया गया है. ग्रामीणों ने पहले ही उल्लेखित संदर्भ से जिला के आला अधिकारियों को लिखित रूप में अवगत कराया था.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 15 सिम व 4 एटीएम कार्ड बरामद
इस आवेदन पर गंभीरतापूर्वक अध्ययन करने के उपरांत संवेदनशील होकर आवश्यक विभागीय कार्रवाई करना चाहिए था. सरकार और नौकरशाह के संवेदनहीनता के कारण ही आदित्यपुर के हातियाडीह में गैर कानूनी घटना हुई है, जो असंतोष और आक्रोश का प्रस्फुटन था. बैठक में शामिल झारखंड पुनरूत्थान अभियान के सभी सदस्यों ने घटना का निंदा करते हुए घटनाक्रम के बाद न्यायिक हिरासत में लिए गए सभी ग्रामीणों को रिहा करने की मांग की है. बैठक में झारखंड पुनरूत्थान अभियान के जिला संयोजक शैली शैलेंद्र सिंकु, सरोज बाबू, अल्विन एक्का, सुनील सवैया, सहाय लुगुन, विश्राम तिग्गा शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड के ठेकदार व कारोबारियों में भय, अपराधी गिरोह ही नहीं नक्सली व उग्रवादी भी मांग रहे लेवी
झारखंड पार्टी 21 को खुटकट्टी मैदान चाईबासा में करेगा महारैली
Chaibasa (Sukesh Kumar) : सरजोमगुटू चाईबासा स्थित पूर्ति निवास में झारखंड पार्टी के जिला अध्यक्ष कोलंबस हसंदा की अध्यक्षता में गुरूवार को समीक्षा बैठक हुई. जिसमें आगामी 21 जनवरी को खुटकट्टी मैदान चाईबासा में महा रैली के आयोजन पर चर्चा की गई. जिसमें सभी क्षेत्र से आये कार्यकत्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार भारी सरव्या में कोल्हान ही जनता अपना उपस्थिति दर्ज करेगी. इस महारैली में केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का, पूर्व मत्री प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत, पूर्व राज्य मंत्री, कार्यकरी अध्यक्ष सह पूर्व महाधिवक्ता अजित कुमार, कोषाध्यक्ष रिजवान अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चित्रसेन सिंकू, विषेश आमंत्रित सदस्य सह पूर्व सांसद दुर्गा प्रसाद जामुदा ने सभा में उपस्थित होने की सहमति प्रदान की है.
इसे भी पढ़ें : बिहार : पूर्णिया में रिश्ता शर्मसार, दो साल की बच्ची से नाबालिग चाचा ने किया रेप
केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता महेन्द्र जामुदा ने कहा कि जनसंपर्क पूरी जोरों पर चल रहा है और गांव में छोटी-छोटी बैठकी और गांव के छोटे छोटे बाजार पर पंपलेट बाटा जा रहा है. सभा के सफल संचालन एवं व्यस्था के लिए विभिन्न समितियों का गठन हुआ. बैठक में मुख्य रूप पूर्व संसाद चित्रसेन सिंकू,सरायकेला खरसावां के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार महाली, सरायकेला खरसावां की युवा जिला अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर, पश्चिमी सिंहभूम युवा जिला अध्यक्ष रेयांस समाड,जिला महासचिव मंगल सरदार, नितिन जामुदा, संतोष कश्यप, किशोर लोहार, बालकिशन दोराईबुरु, बिराम मुर्मू, प्राण सुंडी, सिंगराय हसदा, मोहम्मद जसीम, गुलिया सुरिन, बन्धु घनवार, अनु कुजूर आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 15 सिम व 4 एटीएम कार्ड बरामद
चक्रधरपुर : विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने बनाये एक से एक मॉडल
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : शहर के दंदासाई स्थित गोल्डन ओक्स स्कूल में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शहर के वरीष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह,शिक्षक एस षाड़ंगी,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश शर्मा, मनोज चौधरी, कार्तिक गुप्ता, डॉ.सचिदानंद उपस्थित थे. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों ने समाजसेवी स्व. त्रिवेणी देवी व स्व. महंगी लाल संथोलिया की तस्वीर के समीप दीप जलाकर व फूल माला चढ़ाकर किया. इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में एक से बढ़कर मॉडल बनाकर पेश किए.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 15 सिम व 4 एटीएम कार्ड बरामद
यहां विद्यार्थियों ने अपने बनाए गये मॉडलों के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी. इस अवसर पर अतिथियों के साथ-साथ स्कूल के डायरेक्टर पवन संथोलिया ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलों को देखकर सराहना की. मौके पर मुख्य अतिथि वरीष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडल को देखकर ऐसा लगता है कि ये नन्हें वैज्ञानिक से कम नहीं है.उन्होंने कहा कि शिक्षकों के बेहतर मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं इसी तरह अपनी प्रतिभा के साथ आगे बढ़े.वहीं स्कूल के डायरेक्टर पवन संथोलिया ने भी विद्यार्थियों के मॉडल को देखकर सराहना की.उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के लिए मंच साबित होती है, जहां छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : पथ निर्माण विभाग के 25 एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को मिला प्रमोशन
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों के बीच अन्य कई प्रकार की स्पद्र्धाएं आयोजित किये जाएंगे. इस मौके पर विद्यार्थियों ने ग्रीन सीटी, पवन चक्की, ग्लोबल वार्मिंग, चन्द्रयान तीन, उन्नत खेती के तरीके, सोलर सिस्टम, इको फ्रेन्डली पार्क समेत अन्य मॉडल बनाकर पेश किए. मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका सीमा प्रजापति ने कहा कि चयनित बेहतर मॉडल बनाने वाले समूह को पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक कुंदन रॉय, पार्वती देवी, दीप्ती बर्मन, अंजना अधिकारी, मंजू प्रमाणिक, किशोर विशाल समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे करीम सिटी कॉलेज के छात्र मानव घोष
नोवामुंडी : नौवें दिन भी गुवा सेल में संयुक्त यूनियनों का आंदोलन जारी
- रामनगर दुर्गा मंडप की जनसभा
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : गुवा सेल में 18 बाहरी लोगों को ज्वाइनिंग देने को लेकर संयुक्त यूनियनों द्वारा लगातार आज नौवें दिन गुरुवार को भी आंदोलन जारी है. इस दौरान संयुक्त यूनियनों ने गुवा रामनगर में शाम 5 बजे एक जनसभा का आयोजन आंदोलन करते हुए विभिन्न नारे लगाए गए. साथ ही संयुक्त यूनियनों ने जनसभा के माध्यम से गुवा के दुकानदारों, विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों तथा बेरोजगारों को गुवा सेल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को बहाली को दरकिनार करते हुए बाहरी लोगों को नौकरी दी गई है.
इसे भी पढ़ें : पथ निर्माण विभाग के 25 एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को मिला प्रमोशन
संयुक्त यूनियनों के पदाधिकारीयों ने कहा कि बाहरी लोगों की बहाली को निरस्त करने को लेकर सभी लोगों का समर्थन चाहिए तभी हम सभी गुवा सेल प्रबंधन को आईना दिखाकर बाहारी को भगाकर स्थानीय बेरोजगारों की बहाली के लिए लड़ाई लड़़ सकते हैं. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व बुधवार को दूसरे राज्य से 18 लोगों को सेल प्रबंधन द्वारा गुवा सेल में जॉइनिंग दी गई है.और यहां के स्थानीय युवा बेरोजगारों को सेल प्रबंधन नौकरी ना देकर दरकिनार कर दिया गया है. संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के क्षेत्रीय महामंत्री दुचा टोप्पो, सारंडा मजदूर यूनियन के महामंत्री राजकुमार झा, झारखंड मुक्ति मोर्चा यूनियन के अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय, सीटू के अध्यक्ष मनोज मुखर्जी, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने अपनी मांगों को लेकर गुवा सेल प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें : पाकुड़ : भाजपाइयों ने बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन पर किया रक्तदान समेत 2 खबरें एक साथ
संयुक्त यूनियनों के इस आंदोलन को लेकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकु तथा सांसद गीता कोड़ा कुछ जरूरी व्यवस्था को लेकर इस जनसभा में शामिल नहीं हो पाए. शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के दिशा निर्देशन में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, संजू गोच्छाईत, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, राकेश यादव, रितेश पाणिग्राही, साधना सिंह, राजकुमार झा, कुल बहादुर, दुचा टोप्पो, दिलबाग सिंह,पंचम जॉर्ज सोय,नरेश दास,नाजीर खान, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, मनोज मुखर्जी, जयसिंह नायक सहित काफी संख्या में मजदूर एवं विभिन्न गांव के ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री रणधीर सिंह आय से अधिक संपत्ति मामला, पंकज यादव को ACB ने गवाही के लिए बुलाया
भू-अर्जन व एमवीआई ऑफिस में पाइप लाइन ठीक कराएं : त्रिशानु राय
Chaibasa (Sukesh Kumar) : सदर अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में स्थित भू-अर्जन कार्यालय, एमवीआई कार्यालय के शौचालय तथा बाथरुम का पानी निकास पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कार्यलय के पीछे जुबली तालाब मार्ग में बह रहा है. जो कि परेशानी का सबब बना हुआ है. मामले पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए स्थानीय लोगों का हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र भी सौंपा है. त्रिशानु राय ने कहा कि जुबली तालाब मार्ग के माध्यम से शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा मंदिर, सत्यनारायण ठाकुर बाड़ी मंदिर , काली मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, शिवालय मंदिर श्रद्धालु पूजा अर्चना करने जाते है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा: नक्सलियों की साजिश नाकाम, 7 किलो का IED बम बरामद
शौचालय तथा बाथरुम का पानी मार्ग पर बहने से श्रद्धालुओं के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचता है. वहीं भरभरिया स्टैण्ड में आवागमन करने वालों यात्रियों को काफी परेशानी होती है. मार्ग के आस पास में दुर्गंध भी फैलता है. वहीं संक्रमण फैलने की हमेशा संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार भू-अर्जन कार्यालय तथा एमवीआई कार्यालय में मौखिक शिकायत लगातार किया जा रहा है. लेकिन कोई कार्रवाई अबतक नहीं किया गया है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन ने त्रिशानु राय को आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले पर यथोचित पहल की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : पथ निर्माण विभाग के 25 एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को मिला प्रमोशन
चक्रधरपुर : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का मनाया गया जन्मदिन
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन गुरुवार को शहर के प्रखंड कार्यालय के समीप मनाया गया.इस अवसर पर झामुमो नगर व प्रखंड कमेटी की ओर से केक काटा गया.वहीं इस दौरान दिवंगत सांसद सुनील महतो की जयंती भी मनाई गई.मौके पर झामुमो नेता जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य ने कहा की पूरे राज्य में आज दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया जा रहा है.वहीं दिवंगत सांसद सुनील महतो को भी जयंती पर याद कर श्रद्धांजलि दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 15 सिम व 4 एटीएम कार्ड बरामद
दिशोम गुरु शिबू सोरेन हमारे पार्टी के प्रेरणा स्रोत व्यक्तित्व है, पार्टी कार्यकर्ताओं से बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता है. इस मौके पर उपस्थित झामुमो नेताओं लोगों के बीच मिठाई भी बांटे. इस मौके पर प्रखंड मौके पर प्रमुख ज्योति सिजुई, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा, प्रखंड अध्यक्ष संजय हांसदा, दिनेश जेना, सचिव ताराकांत सिजुई, प्रदीप महतो, मंटू गागराई, चमरु जामुदा , उपप्रमुख विनय प्रधान, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह सामड, कश्मीर कांडियांग, जयकुमार सिंहदेव समेत अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : कुशमुंडा में सांसद ने पुलिया व पीसीसी पथ का किया शिलान्यास
चाईबासा : सहेली के पति ने 18.50 लाख रुपए ठग लिए, गिरफ्तार, जेल
Chaibasa (Sukesh Kumar) : छह माह पूर्व शेयर मार्केट में पैसे दुगुने करने के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रूपये की ठगी के बाद अब मुख्यमंत्री सृजन योजना से व्यवसाय ऋण दिलाने के नाम 18 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. यह मामला कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के टूंटाकाटा गांव का है. ठग घनश्याम पुरती ने इस गांव की तीन बहनों से कुल 18 लाख 50 हजार रुपये की ठगी की है. इसके बाद वह फरार था. लेकिन गुरुवार को पीड़ितों ने उसे डीसी ऑफिस में देख लिया. पकड़कर उसे डीसी के सामने ले गयीं और मामले की शिकायत की. पूछताछ व फटकार के बाद डीसी के निर्देश पर कुमारडुंगी थाने में ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर आरोपी को जेल भेज दिया गया. कहते हैं, घनश्याम पुरती डीसी ऑफिस में ही राज्य आदिवासी सहकारी निगम कार्यालय में दलाली का काम करता है. वहां आनेवाले आवेदकों को ठगी का शिकार बनाता हैं. लेकिन इस बार वह यहीं से पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे करीम सिटी कॉलेज के छात्र मानव घोष
तीनों बहनों को बारी-बारी से बनाया ठगी का शिकार
ठगी की शिकार हुईं महिला टूंटाकाटा निवासी सीता सिंकू ने थाने को दिये आवेदन पत्र में बताया कि ठगी की इस घटना को स्टेशन कॉलोनी चाईबासा निवासी ठग घनश्याम पुरती ने अंजाम दिया है. दरअसल घनश्याम पुरती मेरी सहेली बेलमती सिदू के पति हैं. गोईलकेरा थाना अंतर्गत कुईड़ा गांव निवासी बेलमती सिदू से मेरी मुलाकात 2018 में महिला कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी. मैं तब अपनी बहन अर्चना सिंकू तथा चचेरी बहन बुधना सिंकू के साथ पढ़ती थी. जब मैने घर की आर्थिक तंगी का जिक्र उससे किया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पति घनश्याम पुरती को मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत दस लाख रुपये का लोन मिला है. यदि तुमलोग भी चाहो तो झारखंड राज्य आदिवासी सहकारी निगम से बिजनेस के लिये ऋण ले सकते है. इसके बाद हम तीनों बहनों ने ऋण निकालने का फैसला किया.
इसे भी पढ़ें : पथ निर्माण विभाग के 25 एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को मिला प्रमोशन
माघे पर्व में बेलमती के पति घनश्याम हमारे घर आये तो हमें ऋण के संबंध में सारी जानकारी दी. इसके बाद घनश्याम ने हम तीनों को अपने आवास स्टेशन कॉलोनी बुलाकर कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाये. आडीबीआई की चाईबासा शाखा में अकाउंट भी खुलवाया. बैंक से चेकबुक भी मिला. लेकिन ऑफिस में ब्लैंक चेक जमा करने के नाम पर उन्होंने ब्लैंक चेक पर हम तीनों के हस्ताक्षर भी ले लिये. यह 2021-22 की है. फिर 1 जनवरी 2024 को 6 लाख 25 हजार रुपये मेरे खाते में आये. लेकिन 2 जनवरी को घनश्याम ने बहला-फुसला कर हमसे चेक द्वारा पूरे 6 लाख रुपये निकलवा लिये और सारे पैसे हमसे ले लिये. तत्पश्चात मुझे शक हुआ कि कुछ ठीक नहीं है. फिर मैने बहनों से बात की तो पता चला कि उनके साथ भी ठगी की घटना हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बेंगाबाद से 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 11 मोबाइल, 15 सिम व 4 एटीएम कार्ड बरामद
अर्चना सिंकू के खाते से 6 लाख 50 हजार तथा बुधना सिंकू के खाते से 6 लाख रुपये घनश्याम पुरती अपने खाते में ट्रांसफर करवा चुका था. सीता सिंकू ने ये भी कहा कि घनश्याम पुरती इसके अलावे मझगांव निवासी सुखलाल चातर को भी फंसाकर रखा है. उसका भी ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर ले रखा है. खाते में पैसे आते ही वह भी ठगी का शिकार हो सकता है. घनश्याम पुरती मूलरूप से गोईलकेरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कुईड़ा गांव का रहनेवाला है. इधर, कुमारडुंगी थाना में घनश्याम पुरती के खिलाफ प्राथमिकी दर्जकर उसे जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : मेदिनीनगर : विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास
छह माह पूर्व धनुज केराई ने की थी करोड़ों की ठगी
महज छह माह पूर्व ही पश्चिमी सिंहभूम जिले में शेयर मार्केट में पैसे दुगुने करने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया था. इस संबंध में आरोपी धनुज केराई के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में मांगीलाल रुंगटा स्कूल की शिक्षिका सुखमति बारी ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है. शिकायत में सुखमति बारी ने 67 लाख की ठगी की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें : बिहार : पूर्णिया में रिश्ता शर्मसार, दो साल की बच्ची से नाबालिग चाचा ने किया रेप
नोवामुंडी के उईसिया गांव निवासी धनुज केराई समेत अन्य को उन्होंने आरोपी बनाया है. फिलहाल सब फरार हैं. सोनुवा थाने में भी धनुज केराई के खिलाफ वहां के एक शिक्षक से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला दर्ज है. इसके अलावा झींकपानी प्रखंड के टुटूगुटू निवासी शिक्षिका द्रोपदी देवगम (पुरती) से भी 50 लाख रुपये की ठगी का ये आरोपी है. पुलिस इसकी तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक कानून की पकड़ से दूर है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व मंत्री रणधीर सिंह आय से अधिक संपत्ति मामला, पंकज यादव को ACB ने गवाही के लिए बुलाया
[wpse_comments_template]