Ranchi : राज्य सरकार ने रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के 25 एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को सुपरिटेंडिंग इंजीनियर के पद पर प्रोन्नति दे दी है. प्रोन्नति पाने वालों में संतोष कुमार, श्रवण कुमार,विजय रंजन कुमार, अनिल कुमार, कुंडल कुमार,जयकांत राम,सुनील कुमार रजक, सुबोध पासवान,विजय कुमार दास, बिहारी प्रसाद, कुमार कृष्णानंद दास, गणेश राम,माधव मार्डी, देवाशीष लहरी, रघुवंश चौधरी, प्रेम प्रकाश कुमार सिंह सत्येंद्र प्रसाद सिंह,अभिनेंद्र कुमार,नसीम अली, मनोज कुमार वर्मा ,सैफुल्लाह अंसारी,विनोद कुमार, रविंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद गुप्ता और सुरेश प्रसाद शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-minister-randhir-singh-disproportionate-assets-case-pankaj-yadav-called-by-acb-for-testimony/">पूर्व
मंत्री रणधीर सिंह आय से अधिक संपत्ति मामला, पंकज यादव को ACB ने गवाही के लिए बुलाया [wpse_comments_template]

पथ निर्माण विभाग के 25 एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों को मिला प्रमोशन
