Bhounra (Dhanbad) : भौंरा ओपी क्षेत्र के 4-के पैच स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी के डंपिंग यार्ड में गुरुवार को वॉल्वो वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान अमलाबाद के शिव बाबूडीह निवासी महेश कुंभकार (32 वर्ष) के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घायलों में साधु कुंभकार व परीक्षित कुंभकार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, महेश कुंभकार अपने दो साथियों के साथ भौंरा गया था. तभी वॉल्वो वाहन की चपेट में आ गया. महेश कुंभकार मूल रूप से बोकारो जिले का रहनेवाला था.
मृतक की पत्नी सीता देवी न भौंरा ओपी में आवेदन देकर कहा है कि पति महेश कुंभकार अपने साथी साधु कुंभकार व परीक्षित कुंभकार के साथ साइकिल पर सवार होकर रोजगार के लिए दामोदर नदी पार कर भौंरा जा रहे थे. इसी दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी के वाहन की चपेट में आ गए. भौंरा ओपी प्रभारी कंचन कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद कानून संवत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : 16 जनवरी से भरें यूजी सेमेस्टर तीन का परीक्षा फॉर्म समेत शिक्षा की 3 खबरें
[wpse_comments_template]