Doha : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कतर की यात्रा पूरी कर दिल्ली के लिए रवाना हो गये. इससे पहले श्री मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बातचीत के बाद कहा कि भारत-कतर संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने पर विचार कर रहे हैं. कतर सरकार द्वारा भारतीय नौसेना के उन आठ पूर्व कर्मियों को रिहा किये जाने के कुछ दिन बाद यह बैठक हुई जिन्हें अगस्त, 2022 में गिरफ्तारी के बाद मौत की सजा सुनाई गयी थी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | PM Modi emplanes for Delhi from Doha after concluding his visit to UAE and Qatar. pic.twitter.com/45UwHGWWgm
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
“Had a wonderful meeting with HH Sheikh @TamimBinHamad. We reviewed the full range of India-Qatar relations and discussed ways to deepen cooperation across various sectors. Our nations also look forward to collaborating in futuristic sectors which will benefit our planet,” posts… pic.twitter.com/v6huapGdK1
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
Doha: PM Modi holds bilateral talks with Emir of Qatar
Edited video is available on PTI Videos (https://t.co/L2D7HH3xZ2) #PTINewsAlerts #PTIVideos @PTI_News pic.twitter.com/KOXknAsY2D
— PTI News Alerts (@PTI_NewsAlerts) February 15, 2024
दोनों देश भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए भी तत्पर हैं
मोदी ने अमीर के साथ अपनी मुलाकात को अद्भुत बताया और कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री ने आज गुरुवार को एक्स पर कहा, शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ सार्थक बैठक हुई. हमने भारत-कतर संबंधों की पूरी श्रृंखला की समीक्षा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. दोनों देश भविष्य के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए भी तत्पर हैं. चर्चा व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष, सांस्कृतिक तथा लोगों से लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने एवं द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित रही.
विदेश मंत्रालय ने मोदी तथा अमीर के बीच बैठक को सार्थक बताया
मोदी ने दोहा में अपने औपचारिक स्वागत की तस्वीरों के साथ एक अन्य पोस्ट में कहा,भारत और कतर के संबंध लगातार मजबूत होते जा रहे हैं! विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मोदी तथा अमीर के बीच बैठक को सार्थक बताया और कहा कि प्रधानमंत्री ने कतर के नेता को उस देश में भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए धन्यवाद दिया. मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय यात्रा के बाद बुधवार की रात दोहा पहुंचे थे. यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह जून 2016 में कतर पहुंचे थे.
कतर के पीएम ने मोदी के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया
जायसवाल ने एक्स पर कहा, प्रधानमंत्री ने कतर में भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए अमीर को धन्यवाद दिया. अपने आगमन के तुरंत बाद, मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की. वह कतर के विदेश मंत्री भी हैं. बैठक के बाद कतर के प्रधानमंत्री ने मोदी के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया. प्रधानमंत्री मोदी की कतर की दूसरी यात्रा कतर द्वारा भारतीयों को रिहा किये जाने के कुछ दिन बाद हुई. निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम करने वाले भारतीय नागरिकों को जासूसी के एक कथित मामले में अगस्त, 2022 में गिरफ्तार किया गया था.