Hussainabad, Palamu: हुसैनाबाद व्यापार मंडल के प्रांगण में हुसैनाबाद अधिसूचित क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन, भाजपा के वरिष्ठ नेता, दरुआ बेनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रहे ललन कुमार सिंह की आत्मा की शांति के शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने कहा कि ललन कुमार सिंह अच्छे व्यत्तित्व के धनी व्यक्ति थे. वे हमेशा समाज सेवा में ही लगे रहते थे. उनके असामयिक निधन से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, सुदाय सिंह, दिलीप सिंह, विश्वनाथ सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, अयोध्या सिंह, सुजीत मेहता, सत्यनारायण सिंह, समाजसेवी सह पूर्व मुखिया विजय प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, अजय यादव, रामजन्म यादव, गुडु रजक, अजय यादव, सीताराम मेहता, हीरा मेहता, गुडु ठाकुर के अलावा काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह : किसानों का दमन छोड वादा पूरा करे केंद्र सरकार- पूरन महतो