Latehar: उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जिला टीबी फोरम की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा शोभना टोप्पो ने गत जनवरी 2023 से अब तक जिला में टीबी उन्मूलन के लिए चलाये गये अभियान कार्यों की जानकारी दी. उन्होने टीबी संदेहास्पद मरीजों की खोज कर उनकी जांच करवाने, उन्हें उपचार उपलब्ध कराने, बचाव एवं टीवी मुक्त जिला के लिए तैयार की गयी कार्य योजना की जानकारी दी. उपायुक्त ने पंचायतवार टीबी संदेहास्पद मरीजों के लक्ष्य का निर्धारण कर मासिक समीक्षा करने एवं टीबी संदेहास्पद मरीजों की खोज कर उनका बलगम जांच कराने का निर्देश दिया. बैठक में टीबी मुक्त भारत बनाने हेतु शपथ दिलाई गयी. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार के अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-दो तिहाई बहुमत दें, देशहित में होगा बड़ा फैसला : लक्ष्मीकांत वाजपेयी
Leave a Reply