Ranchi: रांची विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के करीब 150 छात्र विरोध-प्रदर्शन करने विवि पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि यूजी सेमेस्टर 4 में 1600 में महज 37 छात्रों को ही पास किया गया है. 1563 छात्रों को प्रमोट कर दिया गया. इसके विरोध में छात्र 12 बजे विश्वविद्यालय पहुंचे, उस समय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह चल रहा था. इसलिए विश्वविद्यालय में ना अधिकारी थे और ना ही कोई कर्मचारी. दोपहर 3 बजे कुलपति प्रो. अजीत कुमार ने परीक्षा विभाग के कर्मचारी सुधीर मंडल को विश्वविद्यालय भेजा. सुधीर मंडल ने छात्रों से एक आवेदन बनाने को कहा, जिसमें सभी का रोल नंबर और डिटेल मांगे. मंडल ने छात्रों की समस्या सुनी और कहा कि मैं आप की समस्याओं को कुलपति और परीक्षा नियंत्रक तक पहुंचा दूंगा.
इसे पढ़ें-मनिका विधायक ने किया सरयू प्रखंड सह आवास योजना का शिलान्यास
इसे लेकर छात्रों ने कहा कि केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. सोमवार से 5वें सेमेस्टर की परीक्षा है. ऐसे में हम क्या करें. कॉलेज वाले ना हमारा आवेदन ले रहे हैं और ना ही हमारी बातें सुन रहे हैं. वहीं विश्वविद्यालय आए तो कोई है ही नहीं.
बता दें कि रांची विश्वविद्यालय की ओर से 11 मार्च को नोटिस जारी कर निर्देश दिया गया था कि सेमेस्टर-4 के छात्रों का प्रतिवेदन कॉलेजों में लेना है. संबंधित कॉलेज प्रतिवेदन लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग को दे दें, लेकिन किसी भी कॉलेज ने प्रतिवेदन न ही छात्रों से लिया और न ही परीक्षा विभाग को दिया.
क्या है नियम
किसी सेमेस्टर में यदि छात्र प्रमोट होते हैं, उन्हें आगे की सेमेस्टर की परीक्षा देने दिया जाता है, लेकिन लास्ट सेमेस्टर में तब ही परीक्षा देने दिया जाएगा, जब वह सारे सेमेस्टर में पास होंगे.
क्या है छात्रों की मांग
- हर हाल में सेमेस्टर चार के बच्चों को पास किया जाये.
- तत्काल सेमेस्टर पांच के परीक्षा फॉर्म को बंद कर डेट को आगे बढ़ाया जाये.
- छात्र जिस विषय में फेल हुये हैं, उसी का फीस लिया जाये.
- सेमेस्टर चार में ग्राफ थ्यूरी का पेपर आउट ऑफ सिलेबस आया था, इसको लेकर सकारात्मक निर्णय लिया जाये.
इसे भी पढ़ें-सिपाही नियुक्ति पर हाईकोर्ट का फैसला सुरक्षित, प्रभावित होंगे 6800 सिपाही