Khunti : जिले के सोयको थाना क्षेत्र के कुदा गांव से पुलिस ने अपहृत एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव राबा नदी झरने के किनारे से बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बिरसा मुंडा, उसकी पत्नी सुकरू पूर्ति व बेटी सोमवारी पूर्ति का अपहरण आरोपियों ने 16 दिन पहले कर लिया था. इधर एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल सोमा मुंडा, रघु मुंडा और विश्राम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी आरोपी सोयको थाना क्षेत्र के कुदा गांव के रहने वाले है.
अपहरण के बाद कर दी गई थी हत्या
पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को आरोपियों ने डायन के आरोप में बिरसा मुंडा, सुकरू पूर्ति एवं सोमवारी पूर्ति का अपहरण कर लिया था. इसके बाद आरोपियों ने उनकी हत्या कर राबा नदी के झरने में एक गड्ढे में छिपा दिया था. आरोपियों ने तीनों का सिर धड़ से अलग कर दिया था. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कई अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया है. पुलिस उनकी गिरफ्तार के लिए प्रयासरत है. साथ ही ओझा की गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है.