Ranchi: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से झारखंड में मतदान होना है. इसके लिए गुरुवार को नामांकन का पहला दिन था. पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. झारखंड के पहले फेज में सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा सीट पर मतदान होना है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पीसी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के दौरान डमी कैंडिडेट पर आयोग की पैनी नजर रखेगी. डमी कैंडिडेट की पहचान कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि आयोग को जानकारी मिली है कि डमी कैंडिडेट के नाम पर दूसरे कैंडिडेट चुनावी खर्च को मैनेज करते हैं.
उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट होगा फुलप्रूफ
आयोग ने इस बार उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट फुलप्रूफ स्टैंडर्ड फॉर्मेट में बनाने की तैयारी की है. इस परमिट का नकल बनाना मुश्किल होगा. इसमें कोडिंग और माइक्रो चिप जैसी व्यवस्था होगी. इसे गाड़ी की स्क्रीन पर लगाना अनिवार्य होगा, वहीं गाड़ी बदलने पर परमिट सरेंडर कर नया परमिट लेना होगा.
इसे भी पढ़ें- HEC के दो कर्मियों के बेटों ने UPSC में लहराया परचम, प्रखर को 92वां रैंक
[wpse_comments_template]