Hazaribagh (Charhi) : सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. सीसीएल महाप्रबंधक केके सिन्हा ने कार्यालय परिसर में फलदार पेड़ लगाए. साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने आस-पास में कम से कम एक पेड़ लगाने का अपील किया. महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मियों द्वारा दर्जनों फलदार वृक्ष लगाए गए. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही सीसीएल द्वारा पांच सौ पौधों का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जीएम केके सिन्हा, स्टाफ ऑफिसर पल्लव चक्रवर्ती, परियोजना पाधिकारी एमपी सिंह, एमके पांडेय, कर्मचारी अधिकारी आरएन सिंह, संजीव कुमार, पर्यावरण अधिकारी रवि कुमार, फैजल अहमद, सुनील कुमार, निधि खलखो, चंद्रिका प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, अनवर अहमद, नीलिमा सिंह, सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : ट्रांसफॉर्मर बदलने से ग्रामीणों को मिली राहत