Ranchi : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा से नवनिर्वाचित सदस्य कल्पना मुर्मू सोरेन की आवाज अब सदन में गुजेंगी. उन्होंने सोमवार शाम को विधानसभा की सदस्यता की ग्रहण की. कल्पना को विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इस दौरान सीएम चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, सांसद डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक ममता देवी सहित कई उपस्थित थे. इस मौके पर सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव था. पांच सांसद और एक विधायक की जीत हुई है. हर प्रतिनिधि से सदन में उम्मीद होती है. जितनी संख्या बढ़ेगी, उतनी मजबूती मिलेगी. कल्पना सोरेन की जीत से पार्टी को मजबूती मिलेगी.स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोकसभा में भारी जीत मिली है. कल्पना सोरेन गठबंधन की मजबूत लक्ष्मीबाई और सावित्री की भूमिका में हैं. गठबंधन के बड़े नेता उनके बारे में निर्णय लेंगे. श्रम नियोजन एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कल्पना सोरेन को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि वो बेहतर काम करेंगी.
इस मौके पर कल्पना सोरेन ने कहा कि जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है. समय कम है पर जो जिम्मेदारी मिली है जो काम बचे हैं, उसे पूरा करेंगे. राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव के लिए तीन से चार माह बचे हैं. राज्य की जनता ने अपना स्नेह और प्यार दिया है. हेमंत सोरेन की सोच को झारखंड के मतदाताओं तक पहुंचाना है. सब लोग मिलकर मजबूती के साथ काम करेंगे.
इसे भी पढ़ें – उड़ रही निषेधाज्ञा की धज्जियां, कुमारधुबी में तो 25-30 गज पर ही तंबाकू की दुकानें
26 हजार वोटों से दिलीप वर्मा को हराया
कल्पना सोरेन गांडेय उपचुनाव जीत कर विधायक बनी हैं. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 26 हजार वोटों से हराया है. कल्पना जिस गांडेय सीट से विधायक चुनी गई हैं, उस सीट पर साल 2019 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो के डॉ. सरफराज अहमद चुने गए थे. हेमंत सोरेन को समन के बाद ही उन्होंने सरफराज ने 31 दिसंबर 2023 को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद से ही यह सीट खाली थी. जिसके बाद इस सीट पर कल्पना सोरेन चुनावी मैदान में उतरीं.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : हेमंत की बेल पर HC में सुनवाई, कल्पना रही मौजूद, कपिल सिब्बल ने ED की जांच व सबूतों पर उठाए सवाल
Leave a Reply