Hussainabad (Palamu): हुसैनाबाद आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार के आवेदन पर महुअरी टीकरपर के वैभव आजीविका सखी मंडल के अध्यक्ष सह डीलर पर 41.20 किलोग्राम राशन गबन को लेकर हुसैनाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी के आदेश पर निलंबित पीडीएस विक्रेता वैभव मंडल के अध्यक्ष जयमाला देवी, पति राकेश सिंह के द्वारा दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक कार्डधारियों को लगभग 41.20 केजी खाद्यान्न नहीं देने के आरोप लगा है. कार्डधारियों की शिकायत के अनुसार अंगूठा लगाकर लगभग 50 से 60 कार्डधारियों के बीच खाद्यान्न नहीं दिया गया. मार्च में कार्डधारियों की लिखित शिकायत के बाद स्थलीय जांच की गई. जांच के क्रम में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा पीडीएस विक्रेता के निलंबन करने की अनुशंसा की गई. इसे लेकर डीलर पर प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – ओडिशा : सीएम चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम
[wpse_comments_template]