Jamshedpur (Anand Mishra) : प्रत्येक ग्राम पंचायत में लोगों को रोजगार के अवसर मिलें, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का संचालन करते हुए मानव दिवस सृजन को बढ़ावा दें. कोई भी गांव और पंचायत योजना विहीन नहीं होने चाहिए. प्रत्येक ग्राम व पंचायत में कम से कम पांच योजनाओं का जरूर संचालन किया जाये. यह निर्देश उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिले के सभी बीडीओ को दिया है. वह गुरुवार को समाहरणालय सभागार में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : गिरिराज सेना ने श्मशान घाट में की सफाई, सौंदर्यीकरण भी हो रहा
अभियान चलाकर योजनाओं को गति दें
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि 15वें वित्त की राशि शत-प्रतिशत खर्च सुनिश्चित करना है. पंचायत भवन में निर्धारित समय में कर्मचारी उपस्थित रहें तथा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायें तथा योजनाओं से जोड़ें. उपायुक्त ने कहा कि वैसे सरकारी स्कूल या आंगनबाड़ी केन्द्र जहां पेयजल और विद्युत आपूर्ति की समस्या हो, वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित विभागीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समस्या का निदान करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उच्च योग साधना से मन की गहराई में पहुंच सकता है व्यक्ति – स्वामी गोरखनाथ
जल्द साइकिल वितरण का निर्देश
साइकिल वितरण की समीक्षा में के क्रम में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जितनी जल्द हो आठवीं कक्षा में नामांकित सभी बच्चों को साइकिल उपलब्ध करायें. तत्पश्चात उसकी रिपोर्ट सौंपें. बैंक खाता में किसी प्रकार की त्रुटि से छात्रवृत्ति की राशि छात्रों को नहीं मिल पा रही हो तो इसका बैंकों से समन्वय बनाते हुए निदान करें. उन्होंने छात्रों को गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे जागरूक करने का भी निर्देश दिया, ताकि 12वीं कक्षा के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए इसका लाभ ले सकें.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : संसद भवन घेराव में दिखा युवाओं का आक्रोश
भवन विहीन स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण पर चर्चा
पीएम-एभीएम योजना के तहत भवन विहीन स्वास्थ्य उप केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण कार्य पर बैठक में चर्चा की गई. साथ ही पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया गया. अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति एवं परिसर की साफ-सफाई पर बल दिया गया. बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, पीडी आईडीटीए दीपांकर चौधरी, अपर उपायुक्त रोहित सिन्हा समेत जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी पारूल सिंह, बीडीओ, सीओ व तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.