Chaibasa (Sukesh Kumar) : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के आह्वान पर 27 जून को नीट परीक्षा में धांधली और सरकार द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करने के विरोध में संसद भवन का घेराव किया गया. इस कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम जिला से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल, दीनबंधु बोयपाई, जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी,जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो, संदीप महतो, मनोहरपुर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश बोयपाई के साथ अन्य दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अतिक्रमण हटाने गई रेलवे की टीम ने दिया अल्टीमेटम