Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर में डेंगू के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हरकत में आयी प्रशासनिक मशीनरी ने युद्धस्तर पर लार्वा की जांच शुरू कर दी है. तीन दिनों में अबतक 60 हजार से ज्यादा घरों में डेंगू लार्वा की जांच की गई. साथ ही लार्वा मिलने पर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया गया. इस अभियान में जमशदेपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, चाकुलिया नगर पंचायत समेत जुस्को की टीम शामिल है. सभी टीमों ने नगर निकायों में लगभग 40 हजार कंटेनरों (पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि) की जांच की. जिसमें 360 कंटेनरों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया व अन्य कंटेनरों को खाली कराया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि बरसात के दिनों में मच्छर जनित बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण व कार्रवाई के लिए मच्छरों के प्रजनन के संभावित स्रोतों को खत्म करना बहुत जरूरी है. इसके लिए एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग और साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जुलाई के पहले सप्ताह से ही नगर निकायों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत शहरी क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री गुरु गोबिंद सिंह की तस्वीर लगा गमछा बेचे जाने पर भड़का सिख समाज
कोटः
जिले में जनवरी से लेकर अब तक संभावित डेंगू से पीड़ित 21 लोगों की जांच की गयी. जिसमें कुल 8 मामले पॉजिटिव पाए गए. सभी बीमार ठीक हो चुके हैं तथा अपने घरों में हैं. बरसात होने पर मामले बढ़ सकते हैं. इसलिए लोगों को विभाग की गाइड-लाइन का हमेशा पालन करना चाहिए.
-डॉ. जुझार मांझी, सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शराब दुकान में चोरी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत आठ गिरफ्तार