Chaibasa (Sukesh Kumar) : चाईबासा स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के सभागार में मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई. बैठक में जिला के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर व चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बूथ लेवल पदाधिकारी द्वारा नागरिकों से प्राप्त ऑनलाइन प्रपत्र-6, प्रपत्र-7 एवं प्रपत्र-8 के अद्यतन प्रतिवेदन का जायजा लिया गया. मालूम हो कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के निर्देशानुसार 1 जुलाई 2024 को आहर्ता तिथि मानते हुए राज्य अंतर्गत मतदाता सूची का द्वितीय विषय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम क्रियान्वित है. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निमित्त निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सुपरवाइजर अपनी निगरानी में अपने बूथ अंतर्गत 18 वर्ष या उससे अधिक के वोटरों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवायें. वैसे मतदाता जिनकी मृत्यु हो गई है अथवा वैसी युवतियां जिनका विवाह अन्यत्र जगह पर हुआ है अथवा वैसे मतदाता जो स्थायी तौर पर अन्यत्र जगह रहते हैं, उनसे उचित प्रपत्र भरवा कर प्राप्त करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी सुपरवाइजर, बूथ लेवल पदाधिकारी के माध्यम से प्लस टू विद्यालयों व इंटर/स्नातक महाविद्यालयों सहित अन्य महाविद्यालयों से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं से प्रपत्र-6 के अलावा मतदान केंद्र क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर आमजनों से आवश्यकतानुसार प्रपत्र -7/8 भरवा कर प्राप्त करें. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने तथा आकलन अनुसार 18 वर्ष के नए वोटरों का नाम मतदाता सूची से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : गुदड़ी के किसानों के बीच बांटे गए मक्का बीज