Adityapur (Sanjeev Mehta) : इन्डस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म (इसरो) का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश संयोजक हंसराज जैन के नेतृत्व में सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत से शनिवार को सरायकेला स्थित कार्यालय में मिला. उन्हें औद्योगिक क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातर हो रही चोरी, डकैती और छिनतई की घटना की रोकथाम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा अविलम्ब सुरक्षा देने के लिए ज्ञापन सौंपा. उन्हें बताया कि पिछले दिनों लगातार पूरे औद्योगिक क्षेत्र में नकाबपोश चोरों द्वारा चोरी एवं ट्रक ड्राइवर से छिनतई के कारण क्षेत्र के उद्यमी परेशान हैं. इसरो को अनेक उद्यमियों ने घटना की सूचना दी और कुछ ने वीडियो भी भेजी थी. एसपी ने अपने स्तर से किये जा रहे प्रयासों को प्रतिनिधिमंडल को बताया. उन्हें बताया कि वर्तमान थाना प्रभारी और उनकी टीम को चुस्त दुरुस्त करते हुए पूरे औद्योगिक क्षेत्र में आठ आंशिक थानों की व्यवस्था की जा रही है. पूरे औद्योगिक क्षेत्र में टाइगर मोबाइल की संख्या को बढ़ा कर 10 की जा रही है. कुछ टाइगर मोबाइल के बाइक में सायरन की भी व्यवस्था की जा रही है, जो इलाके में गश्ती करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : जेकेएम कॉलेज में सावन महोत्सव का आयोजन
पूरोे औद्योगिक क्षेत्र में लगेगा हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरा
पूरे औद्योगिक क्षेत्र में सभी के सहयोग से हाई रिजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरा का नेटवर्क बिछाया जायेगा. इसके लिए सभी उद्यमी से आग्रह किया जायेगा. औद्योगिक क्षेत्र के कारखाने में नियुक्त सुरक्षा गार्ड के फोन नंबरों का डाटा बैंक बनाया जा रहा है जिन पर रात्रि काल में संपर्क किया जा सके. डाटा बैंक के आधार पर दो पुलिस अधिकारी रात्रि काल में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर सकेंगे. विभिन्न सेवाओं के लिए फोन नंबर 112 की व्यवस्था भी की जा रही है, जिसमें “पुलिस सहायता” का समावेश भी रहेगा. सभी थानों में साइबर अपराध को देखते हुए 2 लाख तक की राशि के लिए आदित्यपुर साइबर थाना और उससे अधिक राशि के लिए सरायकेला साइबर थाना में शिकायत दर्ज की जा सकती है. पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी सूचित किया कि वह स्वयं रात्रि काल औचक निरीक्षण कर इस नई व्यवस्था को सफल बनाने का प्रयत्न करेंगे. इसरो के प्रतिनिधिमंडल में संदीप मिश्रा, उत्तम चौधरी, विकास गर्ग, राजीव शुक्ला, विनय सिंह, सौरव चौधरी और अवनीत मुर्तजा शामिल थे.