Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिरुप सिन्हा के निर्देशानुसार वन विभाग, गुवा ने टाटा स्टील के सहयोग से सोमवार को विश्व हाथी दिवस का आयोजन किया. इसके तहत डीएवी गुवा के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण से गुवा बाजार होते वन प्रक्षेत्र कार्यालय तक प्रभात फेरी निकाली. बच्चों ने हाथी जन जागरुकता के नारे लगाए. गुवा वासियों को संदेश दिया कि हाथी हमारे पर्यावरण के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. जंगली जानवरों को हमें नहीं छेड़ना चाहिए. उन्हें आगे जाने के लिए रास्ता छोड़ देना चाहिए. वन विभाग कार्यालय में स्क्रीन पर हाथी से संबंधित रोचक, ज्ञानवर्धक चलचित्र दिखाया गया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : चौथी सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भीड़
वन क्षेत्र पदाधिकारी परमानंद रजक ने कहा कि जंगली जानवर हमें कभी परेशान नहीं करते हैं. जब हम उन्हें छेड़ते हैं तो वे अपने बचाव में वार करते हैं. इसलिए कहीं भी कोई जंगली जानवर दिखे तो उसके रास्ते से हट जाना चाहिए. सेल, गुवा के उप महाप्रबंधक डॉ टीसी आनंद, टाटा स्टील के लाइजनिंग आफिसर देवाशीष दास, डीएवी स्कूल के शिक्षक आशुतोष शास्त्री और छोटेलाल मिश्रा ने भी जंगली हाथियों से बचाव एवं उनके जीवन पर विस्तार से जानकारी दी. मौके पर आलोक यादव, गुवा वन क्षेत्र के उप परिसर पदाधिकारी छोटेलाल मिश्रा, वनरक्षी समित बनर्जी, योगेश सिंकू, जीतेन्द्र ब्रह्म, वासुदेव मिंज, कमल महतो, वनकर्मी मो0 इस्लाम, केनेथ गोडार्ड सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : पलामू: शिक्षिका अनिता ने बदल दी उत्क्रमित विद्यालय दुलसुलमा की तस्वीर