Lagatardesk : सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म “देवरा” 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज से पहले ही यह फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक गाना ‘’चुट्टामल्ले’’ रिलीज किया था. इस गाने को यूट्यूब पर अबतक 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं जूनियर एनटीआर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस गाने को 26 लाख लोगों ने पसंद किया है. चुट्टामल्ले गाने को शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना फियर भी फैंस को खूब पसंद आया था. इस गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा था.
फिल्म में जान्हवी और एनटीआर की दिखेगी केमिस्ट्री
“देवरा” फिल्म में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस फिल्म में एनटीआर जबरदस्त एक्शन में नजर आयेंगे. जान्हवी कपूर इस फिल्म में देवा की प्रेमिका थंकम के रूप में दिखायी देंगी. वहीं सैफ अली खान मुख्य प्रतिपक्षी भैरव का किरदार निभायेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता इस फिल्म में पिता और पुत्र दोनों रूप में नजर आयेंगे. सैफ और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म को अनिरुद्ध रविचंदर ने निर्देशित किया है. वहीं रामजोगय्या शास्त्री ने इसे लिखा है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, सैफ अली खान के अलावा श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइनटॉम चाको नजर आयेंगे.
[wpse_comments_template]