https://www.instagram.com/p/DIbsGkszw1B/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- होम,ऑलवेज, हैप्पी 3.यानि कपल की शादी को तीन साल हो चुके हैं. आलिया के पोस्ट शेयर करते ही उनके फैंस के साथ-साथ उनके सगे वाले और सेलेब्स ने भी बधाईयां दी हैं. आलिया की स्टार ननद करीना कपूर खान ने लिखा है, द बेस्ट पीप्स`. आलिया की सासू मां नीतू कपूर ने इस पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. आलिया की मां सोनी राजदान ने रेड हार्ट इमोजी के साथ लिखा है, ओह.. लवली हैप्पी एनिवर्सरी`. इन स्टार्स ने बधाईयां : फैमिली स्टार्स के अलावा जोया अख्तर, रिया कपूर, शिबानी दांडेकर, सबा पटौदी खान, गुनीत मोंगा, रणवीर सिंह और एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स ने कपल को शादी की सालगिरह पर बधाई दी है. बता दें, 14 अप्रैल 2022 को रणबीर और आलिया ने शादी रचाई थी. शादी के दो महीने बाद ही जून में कपल ने प्रेग्नेंसी का एलान कर दिया था और आलिया ने 6 नवंबर को बेटी राहा कपूर को जन्म दिया था. इस साल राहा कपूर तीन साल की होने जा रही हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram

आलिया भट्ट -रणबीर कपूर की शादी के तीन साल पूरे,रणबीर संग शेयर की तस्वीर

Lagatardesk : एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते 14 अप्रैल को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई.इस खुशी के मौके पर आलिया ने अपेन इंस्टाग्राम पर पति रणबीर संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है.