Search

'द भूतनी' की रिलीज डेट पोस्टपोन, संजय दत्त ने शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : संजय दत्त और मौनी रॉय स्टारर फिल्म  द भूतनी का रिलीज डेट पोस्टपोन कर दिया गया है. पहले ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी . ">   लेकिन अब 1मई 2025 को सिनेमाघरों में  रिलीज होगी ..हाल ही में संजय दत्त ने एक्स हैंडल पर `द भूतनी` की नई रिलीज डेट का एलान किया है. उन्होंने नई रिलीज डेट के साथ फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - इंसान मोहब्बत वाली डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है. लगा था 18 अप्रैल को आएगी लेकिन अब आ रही है 1 मई को, तैयार रहना. द भूतनी- 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में.  
https://www.instagram.com/p/DHsSOisI_Yu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DHsSOisI_Yu/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Soham Rockstar Entertainment (@sohamrockstrent)

"> हाल ही में मेकर्स  ने संजय दत्त का पहला लुक शेयर किया था. जिसमें उन्हें  वो बाब के रूप में नजर आ रहे थे. पोस्टर में उन्हें एक पेड़ की शाखाओं से बंधा हुआ दिखाया गया था, जबकि उनके हाथ में दो तलवारें थी. जो आग की लपटों में घिरी हुई थी. पोस्टर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा -जिनसे भूत, प्रेत, जिन और पिशाच भी जाएंगे डर के भाग, बाबा लगाएंगे सबकी वाट.   संजय दत्त का वर्क फ्रंट: संजय दत्त फिल्म द भूतनी को बाद `बागी 4` की कास्ट में शामिल हो गए हैं. अपने किरदार के पहले पोस्टर में, एक्टर एक खतरनाक अंदाज में नजर आए. पोस्टर में एक टैगलाइन भी है, `हर आशिक एक खलनायक है.
Follow us on WhatsApp