Chhatarpur : मध्य प्रदेश के छतरपुर में पिछले दिनों हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुख्य आरोपी शहजाद के करोड़ो के मकान को बुलडोज कर दिया. इसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर की सभी मस्जिदों पर हथियार बंद पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन और पुलिस दिन भर हाई अलर्ट पर रहे. सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों के बाहर हथियार बंद भारी पुलिस बल की मौजूद है.
थाने पर हुए पथराव में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे
जान लें कि बुधवार को थाने पर हुए पथराव में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे.. इस मामले में लगभग 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इन आरोपियों पर बुलडोजर एक्शन लिया गया. आरोपी हाजी शहजाद के आलीशान मकान पर बुलडोजर चलाया गया और अवैध निर्माण को ढहा दिया गया. खबर है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान सभी आरोपी बोलते नजर आये…अपराध करना पाप है, कानून हमारा बाप है…
हवेली की कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गयी
छतरपुर पुलिस प्रशासन ने इस घटना में प्रमुख भूमिका में निभाने वाले कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली और उनके भाई कांग्रेस पार्षद आजाद अली अली की 20 हजार वर्ग फीट में बिना अनुमति के बनाई गयी आलीशान हवेली को ध्वस्त करने के लिए चार बुलडोजर लगाये गये. हवेली की कीमत 10 करोड़ रुपए आंकी गयी है.
मस्तान शाह बाबा कॉलोनी में 20 हजार स्क्वायर फीट एरिया में हवेली बनी
खबरों के अनुसार मस्तान शाह बाबा कॉलोनी में 20 हजार स्क्वायर फीट से भी अधिक एरिया में हवेली बनी हुई थी. शहजाद अली ने अपनी अवैध कमाई से इस हवेली को बनाया था. वह जल्द ही इसमें गृहप्रवेश करने वाला था.
बुलडोजर कार्र्वाई में हवेली के अंदर रखे अंदर रखे गृहस्थी के सामान समेत दो टाटा सफारी गाड़ियों के साथ एकफोर व्हीलर व एक बुलेट और 2 स्कूटी कुचल दिये गये.