- सड़कों के निर्माण के लिए विधायक मंगल कालिंदी ने की थी अनुशंसा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी की अनुशंसा पर बोड़ाम, पटमदा व जमशेदपुर प्रखंड क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग कराएगा. इसकी स्वीकृत विभाग से मिल गई है. जानकारी देते हुए पटमदा प्रखंड विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने बताया कि इन जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए विधायक ने मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. स्वीकृत सड़कों में जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बामनगोड़ा शिव मंदिर से सोपोडेरा होते हुए सरजामदा शिव मंदिर से ईजीएल चौक तक 3.5 किमी सड़क का निर्माण 2 करोड़ 84 लाख की राशि से कराया जाएगा. इसी तरह पटमदा के राजाबासा से जेरका होते हुए तिलाईटांड तक 7.5 किमी सड़क का निर्माण 9 करोड़ 80 लाख तथा बांसगढ़ सबर टोला में 1.1 किमी पथ निर्माण, एक करोड़ 70 लाख तथा बोड़ाम प्रखंड के बोटा पंचायत के गेडुवा से कोलाबनी चड़ाई तक 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से 2.1 किमी पथ निर्माण कार्य शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कई कांग्रेसियों की हुई घर वापसी, जमकर हुआ स्वागत
[wpse_comments_template]