Hazaribagh: केंद्रीय परीक्षा समिति, राजस्व पर्षद झारखंड, रांची के तत्वावधान में राजपत्रित पदाधिकारियों की द्वितीय अर्धवार्षिक विभागीय परीक्षा 2023, राजपत्रित व अराजपत्रित कर्मचारियों की द्वितीय अर्धवार्षिक जनजातीय भाषा की परीक्षा 2023 एवं राजपत्रित पदाधिकारी की प्रथम अर्धवार्षिक परीक्षा 2024 तथा राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मचारियों के प्रथम अर्धवार्षिक जनजातीय भाषा परीक्षा 2024 हुई. वहीं उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.
इस दौरान आयुक्त ने परीक्षा केंद्रों के सभी कमरों का निरीक्षण कर निर्देश दिया. किस्पोट्टा ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर तुरंत अनुशासनिक कार्रवाई संबंधित के विरुद्ध की जाएगी. उक्त परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, हजारीबाग (प्लस टू जिला स्कूल, हजारीबाग) में सोमवार को हुई. यह परीक्षा 06 सितंबर तक प्रस्तावित है. उक्त परीक्षा केंद्र में सहायक केंद्राधीक्षक सह आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद, आयुक्त कार्यालय के अवर सचिव राकेश कुमार चौधरी, रास बिहारी प्रसाद, संग पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – आईसी-814 द कंधार हाइजैक विवाद : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को बुलाया