Ranchi: अरगोडा स्थित पुंदाग में श्री कृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री राधा-कृष्ण मंदिर, श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम में श्रद्धालुओं का शुक्रवार को तांता लगा रहा. ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया सकट चौथ व्रत पूजा के अवसर पर विशेष पूजा-पाठ की गई. महिलाओं ने भजन-कीर्तन किये. महिला समिति के सदस्यों ने भक्ति गीत गाए. सुमधुर भजनों से भक्त झूमते दिखे. भगवान का श्री राधा कृष्ण के भोग चढ़ाए गए. चौथ व्रत का सनातन धर्म में विशेष महत्व माना गया है. इस दिन गणपति बप्पा की पूजा की जाती है. मान्यता है कि ये व्रत रखने से संतान की लंबी आयु और खुशहाल जीवन की प्राप्ति होती है. माताएं शुभ मुहूर्त में गणेश भगवान की पूजा करती है. रात में चांद के दर्शन करके अपना व्रत खोलती है. हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए. शीशमहल मंदिर में विराजमान भगवान श्री राधा-कृष्ण, श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ, भगवान का वस्त्र, मोर मुकुट, मुरली की पूजा अर्चना होती है. श्री कृष्ण की जन्म से लेकर महाभारत तक की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र होती हैं. आज यह धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र बन रहा है. विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालु मंदिर का दर्शन करने पहुंच रहे हैं. मंदिर के पुजारी अरविंद पांडे पूरे श्रद्धा भाव के साथ श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करा रहे हैं. उनके बीच प्रसाद का वितरण किए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-told-in-the-press-conference-that-he-has-written-a-letter-to-pm-modi-to-give-50-discount-to-students-in-metro/">केजरीवाल
ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">
style="color: #ff6600;">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">
style="color: #ff6600;">https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">
style="color: #ff6600;">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

रांची: पुंदाग के श्री राधा-कृष्ण मंदिर में लगा भक्तों का तांता
