Ranchi: झारखंड होमगार्ड विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में कंपनी कमांडर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. यह मामला गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन विभाग के डीजी अनिल पालटा के निर्देश पर धुर्वा थाना में शनिवार को दर्ज हुआ है. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उसमें कंपनी कमांडर कैलाश यादव के अलावा फर्जी तरीके से होमगार्ड की नौकरी कर रहे आरिफ अंसारी, आसिफ अंसारी, जगदीश टोप्पो और निसाद अहमद केा नाम शामिल है. फर्जी तरीके के नौकरी करने वाले सभी रांची के कांके, रातू और नामकुम के रहने वाले हैं.
अभिलेख में छेड़छाड़ कर दो साल से कर रहा था फर्जी तरीके से नौकरी
चारों व्यक्ति कंपनी कमांडर कैलाश यादव की मदद से अभिलेख में छेड़छाड़ कर होमगार्ड विभाग में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा था. ये सभी पिछले दो साल से नौकरी कर रहा था और सरकार से वेतन भी ले रहा था. जांच के बाद इन लोगों के द्वारा फर्जी तरीके से नौकरी करने का मामला सामने आया. वहीं पूरे राज्य में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहे होमगार्ड के जवान को चिन्हित किया जा रहा है. जिसके बाद सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें – वक्फ बिल को लेकर 26 सितंबर से 6 राज्यों में होगी संयुक्त संसदीय समिति की बैठक
[wpse_comments_template]