Search

चतरा: नक्सलियों ने की अपहरण के बाद हत्या, मुखबिरी के आरोप में घटना को अंजाम देने की आशंका

Chatra : नक्सलियों के अपहरण के बाद व्यक्ति की हत्या कर दिया. नक्सलियों ने लेमबुवा गांव निवासी विष्णु साव की अपहरण के बाद कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि रविवार की सुबह विष्णु मवेशी को लेकर जंगल जा रहे थे. इसी दौरान विष्णु को चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने अपहरण कर लिया. अपहरण के थोड़ी देर बाद ही नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. विष्णु का शव टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस क्षेत्र में नक्सलियों के दस्तक से लोग में दहशत का माहौल है. पुलिस मुखबिरी के आरोप में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है.
Follow us on WhatsApp