Baharagoda (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को उचित न्याय के लिए पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने मिलकर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पीड़ित परिवार ने कहा कि उनकी पुत्री मंदा भालू की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार चाकुलिया थाना क्षेत्र के नयन खामराई से हुई थी. लेकिन दहेज प्रताड़ना फलस्वरूप ससुराल वालों ने 24 सितंबर को उनके बेटी की निर्मम हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : निरसा में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा कल से
जिसके खिलाफ 25 सितंबर को चाकुलिया थाना में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी. लेकिन अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होने तथा उचित न्याय नहीं मिल पाने से हताश परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन दिया और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की. इस मौके पर मृतका के पिता विष्णु भालू, माता कवि भालू , स्वपन कुमार महतो , चितरंजन महतो, सुकुमार राणा ,ऋषिकेश दास, देवदत्त सिंह, श्रीहरि भालू, तपन नायक, उर्मिला भालू, बेहुला भालू, लुसाराम मुर्मू व कई ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : घाटशिला के पंचायत स्तरीय प्रज्ञा केंद्र के संचालकों ने की बैठक
Leave a Reply