Latehar: विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से दो मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि लातेहार एवं मनिका विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में 13 नवंबर को मतदान किया जाएगा. यह जागरूकता रथ लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों में रोस्टर अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगी.
जिले के मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, मतदान में भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – गांदरबल आतंकी हमला : बिहार के तीन लोगों की मौत पर सीएम ने जताया शोक, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
Leave a Reply