मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश
Patna : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर समेत छह मजदूरों की मौत हो गयी थी. इसमें बिहार के तीन लोग फहीम नासिर (सुरक्षा प्रबंधक, बिहार), मोहम्मद हनीफ (बिहार) और कलीम (बिहार) भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हमले में बिहार के तीन श्रमिकों की मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं. सीएम ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल गांदरबल के गगनगीर (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में राज्य के तीन मजदूरों की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। pic.twitter.com/IBJsKN49TJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. सीएम ने श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. सीएम नीतीश ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को जम्मू-कश्मीर सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.
अमानवीय कृत्य भारत की एकता को कभी खंडित नहीं कर सकते : सम्राट चौधरी
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में कई नागरिकों के साथ बिहार के मजदूरों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस तरह के कायराना हमले किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किये जा सकते. आतंक के पक्षकार ये जान लें कि इस तरह के अमानवीय कृत्य भारत की एकता को कभी नहीं खंडित कर सकते हैं. सभी मृतकों और घायलों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं और ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में कई नागरिकों के साथ बिहार के मजदूरों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। इस तरह के कायरना हमले किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किए जा सकते। आतंक के पक्षकार ये जान लें कि इस तरह के अमानवीय कृत्य भारत की एकता को कभी नहीं खंडित…
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) October 21, 2024
नई सरकार बनते ही लोगों पर हमला चिंता का विषय : चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी गांदरबल में हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने हमले में लोगों की जान जाने पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में नई सरकार के बनते ही इस तरह के हमले सवाल खड़े करते हैं. पटना में सोमवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह हमला हुआ, वह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की भी नजर इसके ऊपर है. लेकिन जिस तरीके से नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस तरीके की घटनाएं शुरू हुई हैं, ये कहीं न कहीं सवाल खड़े करती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राज्य सरकार की भी यह जिम्मेदारी है कि इन बातों को गंभीरता से लेते हुए यह सुनिश्चित करें कि ऐसी घटना फिर नहीं हो. एक लंबे समय तक केंद्र के शासन में वहां पर विकास कार्य हो रहा था, इस तरीके की घटनाओं पर रोक लग गयी थी. लेकिन पुनः ऐसी घटनाएं घट रही हैं, तो यह चिंता की बात है और राज्य सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.
#WATCH पटना: गंदेरबल के गगनगीर में हुई आतंकी घटना पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "जिस तरीके से यह हमला हुआ है, यह चिंता की बात है। केंद्र सरकार की नजर इसपर है…नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस तरह की घटना फिर से शुरू हुई हैं, यह कहीं ना कहीं सवाल खड़ा करती हैं…राज्य… pic.twitter.com/B4FtQBBdBz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
रविवार देर रात श्रमिक कैंप पर आतंकियों ने किया था हमला
बता दें कि जम्मू कश्मीर के गगनगीर इलाके में रविवार रात 8:15 बजे एक श्रमिक कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में एक डॉक्टर समेत सात मजदूरों की मौत हो गयी थी. मारे गये लोगों में स्थानीय और बाहरी लोग शामिल थे, जो गगनगीर और सोनमर्ग के बीच एक टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. मृतकों की पहचान फहीम नासिर (सुरक्षा प्रबंधक, बिहार), अंगिल शुक्ला (मैकेनिकल मैनेजर, मध्य प्रदेश), मोहम्मद हनीफ (बिहार), डॉ. शहनवाज (बडगाम, कश्मीर), कलीम (बिहार), शशि अब्रोल (डिजाइनर, जम्मू) और गुरमीत सिंह (रिगर, गुरदासपुर, पंजाब) के तौर पर हुई है. वहीं पांच घायलों का श्रीनगर के सुपर स्पेशलिटी एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.