Nawada : नवादा में बदमाशों ने दो बड़े कांडों को अंजाम दिया है. पहली घटना जिले के शाहपुर के पार्वती पहाड़ के पास की है. जहां एक युवती की बदमाशों ने गोली माकर उसकी हत्या कर दी. मृतका की पहचान 26 वर्षीये पूजा कुमारी उर्फ अलीशा के रूप में हुई है. वो बेगूसराय जिला के ग्राम-थाना बछवाड़ा की रहने वाले बताई जा रही है. दरअसल लड़की के पिता का आरोप है कि बदमाशों ने गोलियों से भून कर उसकी बेटी को मौत के घाट उतारा दिया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया
वहीं दूसरी घटना कौआकोल मुख्य पथ के पास स्थित करमा गांव की है. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया. हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इस बात से नाराज गांव वालों ने मंगलवार को रोह कौआकोल मुख्य करमा गांव के पास जाम कर अपना विरोध जताया. बाद में पुलिस के मनाने के बाद जाम हटाया गया.