Kiriburu: नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील कॉलोनी के टॉप कैंप स्थित ज्ञानोदय दुकान के पास बाइक सवार दो युवकों पर बम फेंका गया. इसमें दोनों जख्मी हो गए. घायल युवकों के नाम निखिल कमार व सौरभ पॉल है. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें जख्मी हालत में नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना शनिवार शाम साढ़े सात बजे की है. घटना की सूचना पाकर नोवामुंडी पुलिस अस्पताल पहुंच घायलों से पूछताछ कर रही है.
घायल निखिल कमार ने बताया कि घटना के पहले दोनों बाइक पर सवार होकर न्यू टाउनशिप स्थित क्वार्टर लौट रहे थे. जैसे ही दोनों ज्ञानोदय दुकान से होकर आगे बढ़ रहे थे तभी अचानक एक बम उन दोनों के ऊपर फेंक दिया गया. बम के जोरदार धमाके से दोनों बाइक से फिसलकर जमीन पर गिर गये. आसपास का इलाका धुएं से भर गया था. इस घटना में निखिल के पीठ और हाथ झुलस गये, जबकि बाइक के पीछे बैठा सौरभ के सीने, हाथ और दाहिना जांघ पूरी तरह से झुलस गया. अब इस मामले में पुलिस जानकारी ले रही है कि यह घटना दीपावाली की पटाखे से हुआ या अन्य वजह से.
इसे भी पढ़ें – झारखंड प्रशासनिक सेवा के 953 अफसरों की सीनियरिटी लिस्ट जारी