Latehar: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत मगध परियोजना के चमातु स्थित वीपीआर क्रिकेट मैदान में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच 10-10 ओवर का एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ. जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ ने किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिकारियों की टीम ने 10 ओवर खेलते हुए 3 विकेट खोकर 101 का स्कोर खड़ा किया.
102 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्मचारियों की टीम ने 9.2 ओवर में लक्ष्य को पुरा कर 6 विकेट से मैच जीत लिया. परिणामस्वरूप कर्मचारियों की टीम ने विजेता का खिताब जीता. महाप्रबंधक, मगध-संघमित्रा क्षेत्र सहित परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यनारायणा एवं वरिष्ठ अधिकारीयों ने विजेता टीम को ट्राफियां प्रदान की. मौके पर खान प्रबंधक राकेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, वीपीआर के अधिकारी एवं कर्मी एवं आसपास के ग्रामीण, रैयत उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार