Latehar: आलोक मोहन स्मृति सेवा आश्रम के सहयोग से श्रीराम टेंट एंड कैटरिंग के द्वारा आगामी छह नवंबर को महान छठ पूजा के खीर भोजन के लिए लागत मूल्य पर दूध उपलब्ध कराया जायेगा. इस आशय की जानकारी आश्रम के संरक्षक रामनाथ अग्रवाल व संयोजक श्याम अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 32 सालों से श्रीराम टेंट हाउस के द्वारा छठ व्रतियों को लागत पर दूध उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष तीन हजार लीटर दूध उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. अग्रवाल ने बताया कि दूध की बुकिंग कराने वाले प्रत्येक लोगों को आश्रम की ओर से आधा किलो दूध नि:शुल्क सहयोग के रूप में प्रदान किया जाता है. उन्होंने अपने दूध की बुकिंग करा लेने का आग्रह किया है.
इसे भी पढ़ें – इस्तीफा दो नहीं तो सिद्दीकी जैसा होगा हाल, सीएम योगी को धमकी देने वाली महिला मुंबई से गिरफ्तार
Leave a Reply