Medininagar: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी अंजू सिंह का जनसंपर्क अभियान तेजी से चल रहा है. अंजू सिंह अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के नावाबाजार प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव-पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं. उन्होंने अपील की है कि लोग मतदान दिवस 13 नवंबर को अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्र पहुंचें और साइकिल छाप पर इवीएम का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनायें. उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिले तो वे विकास के पैमाने पर विश्रामपुर को बदलकर रखेंगी. क्षेत्र का कायाकल्प हो जायेगा.
कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र रोजगार का हब बनेगा. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर के नावा बाजार में एशिया का नंबर वन ग्रेफाइट फैक्ट्री का माइंस था, परंतु यह माइंस राजनीति का शिकार हुआ और 1994 में लीज नवीनीकरण नहीं होने के कारण आजतक बंद पड़ा है. इसके बंद होने से सैकड़ों कामगार बेरोजगार हो गये हैं. विधायक बनने पर वे इस माइंस को चालू कराने के दिशा में कार्य करेंगी. अगर ये 6 माइंस आरापुर का चालू करवाने से इस क्षेत्र के 10 हजार से अधिक युवाओं को सीधा रोजगार से जोड़ा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस में 5 हजार से अधिक लोगों को स्व-रोजगार के साधन उपलब्ध कराते हुए रोजगार सृजन किया जायेगा, ताकि क्षेत्र से गरीबी का कलंक मिट सके.
उन्होंने कहा कि नावा बाजार प्रखण्ड में सरकारी कर्मचारियों और यहां के सिटिंग विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी की मिलीभगत से गरीबों के राशन में लूट-खसोट मची है. पूरे प्रखंड का 6 महीने का राशन की चोरी हो गई है. साथ ही गरीबों को समय पर राशन नहीं मिलती है. अंजू सिंह विधायक बनने पर 6 महीने का 15 लाख किलों राशन क्षेत्र के जनता को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने राजहरा कोलियरी की फैक्ट्री को चालू करवाकर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने का भी वादा किया. इसे चालू होने से विश्रामपुर विधानसभा के लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर सम्मानजनक जीवन जीना सिखलाएंगी. जनसंपर्क अभियान में सपा के झारखंड प्रभारी व्यास गोंड, सपा नेता शोभा पाल, सपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, जिला अध्यक्ष मोहन यादव, सपा नेता नईमुद्दीन अंसारी, विनोद विश्वकर्मा, शैलेश पाल, बिनोद यादव, इम्तियाज अंसारी, संजीवन भुईयां, गोबिंद सिंह, अरुण पासवान, अर्जुन साव, राजू कुमार गुप्ता, अली नवाज अंसारी, उस्मान अंसारी आदि समर्थक सहित सैकड़ों जनता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को सरकारें अधिग्रहीत नहीं कर सकतीं
Leave a Reply