Search

Chakradharpur:  नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू

Chakradharpur (Shambhu Kumar): नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय आस्था का महापर्व छठ पर्व मंगलवार से शुरू हो गया. बुधवार को छठ पर्व के दूसरे दिन व्रती दिनभर उपवास रखकर शाम में खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे. छठ पूजा को लेकर चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र में तैयारी शुरू हो गई है.

लौकी की सब्जी, भात और चना का दाल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया

[caption id="attachment_973954" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/05-ckp-chhat1-r.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> चक्रधरपुर में प्रसाद ग्रहण करती व्रती महिला.[/caption] मंगलवार को प्रात: छठव्रती महिला-पुरूष ने विधिवत नदी-तालाब में स्नान कर पूरी पवित्रता के साथ लौकी की सब्जी, भात और चना का दाल बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसके बाद परिजनों व आसपड़ोस के लोगों के साथ परिचितों को भी प्रसाद खिलाया. इधर पोड़ाहाट अनुमंडल के मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुआ, आनंदपुर में भी नहाय-खाय के पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर कद्दू भात प्रसाद का सेवन किया.

की जा रही छठ घाटों की साफ-सफाई

छठ पर्व को लेकर रेल नगरी चक्रधरपुर के बाजार व चौक चौराहों पर पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं. जहां लोग पूजन सामग्री सूप, फल, डाला आदि की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. इसके साथ ही शहर के गली-मोहल्लों में आकर्षक लाईटों से साज सज्जा कर लोग तैयारी में जुटे हुये हैं इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-nov/">शाम

की न्यूज डायरी।।05 NOV।। नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू।।अवैध खनन मामला: साहिबगंज में CBI रेड।। हजारीबाग में गरजे खरगे, PM को दी चुनौती।। BJP से 30 बागी निष्कासित।।सीता सोरेन की उम्र पर विवाद।। BJP है शक्तिशाली रॉकेट : राजनाथ।।एक ही परिवार के चार सदस्यों का चीफ सेक्रेट्री तक का सफर।। हटाये गये पटना AIIMS निदेशक।।महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल।।SC ने UP के मदरसों की संवैधानिक मान्‍यता बरकरार रखी।।समेत अन्य खबरें।।
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp