लौकी की सब्जी, भात और चना का दाल प्रसाद के रूप में ग्रहण किया
[caption id="attachment_973954" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> चक्रधरपुर में प्रसाद ग्रहण करती व्रती महिला.[/caption] मंगलवार को प्रात: छठव्रती महिला-पुरूष ने विधिवत नदी-तालाब में स्नान कर पूरी पवित्रता के साथ लौकी की सब्जी, भात और चना का दाल बनाकर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. इसके बाद परिजनों व आसपड़ोस के लोगों के साथ परिचितों को भी प्रसाद खिलाया. इधर पोड़ाहाट अनुमंडल के मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुआ, आनंदपुर में भी नहाय-खाय के पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर कद्दू भात प्रसाद का सेवन किया.
की जा रही छठ घाटों की साफ-सफाई
छठ पर्व को लेकर रेल नगरी चक्रधरपुर के बाजार व चौक चौराहों पर पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं. जहां लोग पूजन सामग्री सूप, फल, डाला आदि की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं छठ घाटों की साफ-सफाई की जा रही है. इसके साथ ही शहर के गली-मोहल्लों में आकर्षक लाईटों से साज सज्जा कर लोग तैयारी में जुटे हुये हैं इसे भी पढ़ें : शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-nov/">शामकी न्यूज डायरी।।05 NOV।। नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू।।अवैध खनन मामला: साहिबगंज में CBI रेड।। हजारीबाग में गरजे खरगे, PM को दी चुनौती।। BJP से 30 बागी निष्कासित।।सीता सोरेन की उम्र पर विवाद।। BJP है शक्तिशाली रॉकेट : राजनाथ।।एक ही परिवार के चार सदस्यों का चीफ सेक्रेट्री तक का सफर।। हटाये गये पटना AIIMS निदेशक।।महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल।।SC ने UP के मदरसों की संवैधानिक मान्यता बरकरार रखी।।समेत अन्य खबरें।। [wpse_comments_template]