Ranchi: बहुबाजार स्थित संतपॉल्स कथिड्रल चर्च में 61वें आनंद मेला का आयोजन किया गया. पुरोहित डेविड की अगुवाई में परमेश्वर अराधना की गयी. इसके बाद रेड रीबन काटकर द्वीप प्रज्वलित और गुब्बारा उड़ाकर मेला का शुभारंभ किया गया. मेला में एक सौ स्टॉल लगाया गया, इसे तीन कैटेगरी में बांटा गया. मेले में झारखंडी व्यंजन मड़ुवा लड्डू, पिट्ठा, छिलका रोटी स्टॉल में लगाया गया है. प्रत्येक मंडली से दो-दो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व सरकारी अधिकारी दीपक कच्छप शामिल हुए. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि मसीही जीवन के कारण ही परमेश्वर की स्तुति करते हैं. विनती करते हैं. इससे परिवार में संगती बनी रहती है.
विशिष्ट अतिथि बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल जे एडविन और अर्चना कच्छप ने कहा कि मेला का आयोजन करने से सभी मसीही एक स्थान पर मिलते हैं. एक दूसरे से बातचीत करते हैं. एक दूसरे से संगती बनाये रखते हैं. सभी मसीही एक साथ टीम वर्क के रूप में काम करते हैं. प्रभु के प्रांगण में सभी मसीही एक हो जाते हैं. प्रभु ने बहुत कुछ सिखाया. परमेश्वर के प्रति विश्वास, ईमानदारी करना शामिल है. मसीही जीवन सबसे अच्छा जीवन है. गिले शिकवे को दूर कर हम सभी को प्रभु के लिए काम करना चाहिए. हमें अपने लोगों को परमेश्वर सेवा के लिए तैयार करना चाहिए. मौके पर पुरोहित एस भुईया,रेव्ह सलायन पूर्ति,रेव्ह निस्तार कुजूर, रेव्ह जोहन भेंगरा, रेव्ह आशिष मुंडा, रेव्ह सामुएल तिग्गा, रेव्ह मार्सल कुजूर समेत अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – गुमला में गरजे मोदी, कहा – घुसपैठ रोकने के लिए चाहिए भाजपा