Ranchi : आंवला नवमी का पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आंवला नवमी में महिलाओं ने उपवास रखा और पूरे विधि विधान के साथ अपने-अपने घरों में व आस-पास में लगे आंवला पेड़ की पूजा की. इसके बाद पेड़ के नीचे ठेकुआ या फिर खिचड़ी बनाकर प्रसाद ग्रहण किया. आंवला पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है. साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है. आंवला नवमी पर्व हमें स्वास्थ्य और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है. इस पर्व को मनाने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और हमारे जीवन में सुख और समृद्धि आती है.